जींद में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, बेसबॉल बैट से युवकों की पिटाई

0
SHARE

जींद: जींद जिले में हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है। पुलिस कर्मचारी डंडे से युवकों को पीटता नजर आया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ये वीडियो जींद का है, जहां पर बेसबॉल बैट से पुलिसकर्मी युवकों को पीट रहा है और युवक पुलिस कर्मचारी से माफी मांगता रहा, लेकिन पुलिस कर्मचारी के सिर पर तो बस खून सवार था। वो युवकों को पीटता रहा और युवक उससे माफी मांगते रहे।