हरियाणा में बढ़ा प्रदूषण संकट, 5 शहर पहुंचे रेड जोन में; दिल्ली से भी खराब हुई हवा

SHARE

हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनती जा रही है। बीते दिन अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज हुआ, जो दिल्ली से भी अधिक था। वायु गुणवत्ता के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अंबाला, धारूहेड़ा, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, मानेसर समेत कई शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। प्रदेश के 16 अन्य शहर येलो जोन में हैं, जबकि नारनौल ग्रीन जोन में है। फतेहाबाद जिले में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 329 था। हालांकि, दिन में हवा चलने से शाम तक ये स्तर येलो जोन में आ गया।

28-29 को बदलेगा मौसम

हकृवि, हिसार के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 28 और 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलवाही की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि बादलवाही के साथ हवा की गति धीमी रहती है तो वायु में मौजूद धूल और धुएं का स्तर बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 से 19 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों के AQI स्तरPunjabKesari

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विशेष रूप से दमा, खांसी और एलर्जी की दवाओं का स्टॉक उपलब्ध रखने की सलाह दी है। यह हालात राज्य में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ी चिंता का विषय हैं, जिसमें विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।