पूजा ने जीता हरियाणा  इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

140
SHARE
भिवानी।
आदर्श महिला महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की छात्रा, पूजा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता (2021-22) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया जाट हिरोज मैमोरियल कॉलेज, रोहतक में किया गया। इस प्रतियोगिता के पहले मैच में विरोधी खिलाड़ी अस्वस्थ होने के कारण पूजा को बाई दी गई, इसके बाद सेमीफाइनल मैच महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय, रोहतक की खिलाड़ी नीतू के साथ हुआ जिसमें पूजा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3-0 से बढत लेकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, भिवानी की खिलाड़ी जिज्ञासा के साथ हुआ जिसमें पूजा ने फिर 3-0 से मुक़ाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ-साथ महाविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग नैशनल प्रतियोगिता जो फरीदाबाद में संपन्न हुई, जिसमें ममता ने रजत पदक तथा पूजा और रचना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय छात्रा मंजू बी.ए. द्वितीय वर्ष ने हरियाणा स्टेट कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय पहुँचने पर छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया। प्राचार्या रचना अरोड़ा ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास होना अत्यंत आवश्यक है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद जगत से भी जुड़ कर हम अपने जीवन में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal