हरियाणा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका

236
SHARE

हरियाणा।

3 चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों में राज्य चुनाव आयोग को बूथ कैप्चरिंग, हिंसा और झगड़ा-फसाद की आशंका है। पहले और दूसरे चरण के लिए 18 जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इनमें ऐसे 5,020 बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें हाइपर सेंसेटिव और सेंसेटिव की श्रेणी में रखा गया है। इनमें CM सिटी करनाल भी शामिल है।

राज्य चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक 2 चरणों में 2,716 बूथ हाइपर सेंसेटिव यानी अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। 2,303 बूथों को सेंसेटिव यानी संवेदनशीन श्रेणी में रखा गया है। आयोग यहां अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा। इसके बारे में हरियाणा पुलिस के DGP को आदेश दे दिए गए हैं।पंचायत चुनाव के पहले चरण में 3,021 बूथ ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें ज्यादा खतरा है। राज्य चुनाव आयोग ने 9 जिलों में सबसे पहले नंबर पर नूंह को रखा है। यहां पर 7,94 बूथ अति संवेदनशील और संवेदनशील रखे गए हैं। इसके अलावा भिवानी जिले में 8,26, जींद में 8,82, पानीपत में 5,29 और कैथल में 6,91 बूथों को हाइपर सेंसटिव और सेंसेटिव श्रेणी में शामिल किया गया है।

दूसरे चरण के पंचायत चुनावों में हाइपर सेंसेटिव और सेंसेटिव बूथों में CM सिटी करनाल भी शामिल है। दूसरे चरण में सोनीपत पहले नंबर पर हैं। यहां 9,76 बूथ ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। दूसरे नंबर पर करनाल में 8,88, तीसरे पर सिरसा में 9,25, चौथे नंबर पर रोहतक में 5,29 और 5वें नंबर पर चरखी दादरी में 4,39 बूथ हाइपर सेंसेटिव और सेंसेटिव श्रेणी में रखे गए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal