रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह रोहतक PGI में शुरू हो गया। इसके लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देर से पहुंचने और एफआईआर की मांग को लेकर हुए विवाद के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। पुलिस अधिकारी सुबह से ही PGI के शवगृह में मौजूद थे।
एएसआई के परिजन दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार, उनके साले विधायक अमित रतन, और गनमैन सुशील कुमार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। गत देर शाम प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बनने के बाद एएसआई का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
रोहतक पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईएएस अमनीत कुमार, विधायक अमित रतन और जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला एएसआई संदीप की पत्नी संतोष लाठर की शिकायत पर दर्ज किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर 12 बजे एएसआई संदीप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जुलाना (जिला जींद) में किया जाएगा। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ौत, PGI रोहतक और जुलाना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को खेत में बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो वायरल किया था और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। सुसाइड नोट में उन्होंने दिवंगत एडीजीपी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और दबाव के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि पूरन कुमार के रोहतक रेंज में तबादले के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को आईजी कार्यालय में तैनात किया गया और उनसे अनैतिक कार्य करवाए गए।

















