पैरा एशियन गेम्स में प्रदीप सैनी ने जीता सिल्वर पदक

221
SHARE

भिवानी :

खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी जिला के खिलाडिय़ों ने समय-समय पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में अब भिवानी जिला के गांव ढ़ाणी नौरंगाबाद निवासी प्रदीप सैनी ने चीन में चल रहे चौथे पैरा एशियन गेम्स में सीनियर वर्ग में डिस्कस थ्रो में सिल्वर पदक जीतकर एक बार फिर से देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। प्रदीप सैनी की उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में वीरवार को महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स अकादमी के प्रधान सुरेश सैनी सहित अन्य खेल प्रेमियों ने गांव ढ़ाणी नौरंगाबाद में प्रदीप सैनी के परिजनों को मिठाई खिलाकर जश्र मनाया।
इस मौके पर पदक विजेता प्राप्त प्रदीप सैनी की माता ओमली देवी ने बताया कि प्रदीप बचपन से ही होनहार खिलाड़ी रहा है। जो कि बचपन से ही खेल के प्रति काफी गंभीर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदीप सुबह 4 बजे उठकर खेल का अभ्यास शुरू कर देता था। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे को तंदुरूस्त बनाए रखने के लिए दूध-दही व देशीख्खान-पान दिया करती थी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी, चाचा बलवान सैनी व पंच जयवीर सैनी ने बताया कि प्रदीप सैनी जैसे खिलाडिय़ों की बदौलत आज भिवानी को विश्व भर में मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदीप युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी चाहिए कि वे प्रदीप की तरह खेलों को अपनाएं व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन करें।
इस मौके पर संतरा देवी, प्रेमा देवी, सतबीर सैनी, बलवान सैनी, पंच जयवीर सैनी, गांधी, पूर्व पंच बलबीर, सतबीर, राजकुमार, ओमप्रकाश, प्रवीण, सुभाष, अंकुश, सुरेंद्र, सोनू, विरेंद्र, राजकुमार राजपूत सहित अनेक खेेलप्रेमी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal