हिसार रैली की तैयारी तेज, निमंत्रण के लिए भिवानी आए रणजीत सिंह चौटाला

SHARE

भिवानी। हिसार में प्रस्तावित रैली का निमंत्रण देने के लिए रविवार को भिवानी पहुंचे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया, जबकि भाजपा के प्रति उनका रुख नरम दिखाई दिया। साथ ही जातिवादी बयानबाजी करने वाले नेताओं को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। हालांकि रैली के बाद वे किस पार्टी का दामन थामेंगे, इसको लेकर उन्होंने अभी अपने पत्ते नहीं खोले।

पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि वो फरवरी और मार्च में हिसार में बड़ी रैली कर आगामी राजनीतिक फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में क्षेत्रीय दलों का नहीं कोई भविष्य। हर क्षेत्र दल को भाजपा और कांग्रेस का सहयोगी बनना पड़ा रहा है। चौटाला ने हरियाणा में नायब सरकार के एक साल होने पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी शरीफ व भले आदमी, अच्छे प्रयास कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ना बने तो आरोप लगा दो, 50 साल इन्हीं की सरकार थी। साथ ही कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को बेबुनियादी आरोप बताया। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की ओर से हरियाणा में सरकार चोरी के आरोप पर रणजीत चौटाला ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम या वोट चोरी का पता नहीं, पर कांग्रेस ने सरदार पटेल के वोट ज्यादा होने पर भी नेहरू को पीएम बनाया था और आपातकाल में इंदिरा ने कोर्ट के आदेश पर पीएम पद नहीं छोड़ा था।