हरियाणा के स्कूलों में इस भाषा को पढ़ाने की तैयारियां शुरू, जानें कब से होगी लागू

SHARE

नारनौल: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के माडल संस्कृति स्कूलों में फ्रेंच भाषा की पढ़ाई शुरू करने कवायद शुरू कर दी है। इस योजना के तहत, कक्षा 9वीं और 12वीं के छात्रों को फ्रेंच भाषा पढ़ाई जाएगी। इसके लिए हरियाणा सरकार फ्रांस सरकार के साथ एमओयू कर लिया है। शिक्षकों को फ्रांस में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य है कि छात्रों को वैश्विक नागरिक बनने के लिए तैयार करना और फ्रेंच भाषा और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना इसके साथ ही छात्रों की भाषा कौशल और सांस्कृतिक समझ में सुधार करना है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मार्च माह में बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने यह एमओयू साइन किया गया है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में बृहस्पतिवार को ही पत्र प्रेषित कर जिला स्तर पर स्थित माडल संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों को इसके लिए तैयारी करने की हिदायत दी गई है।

फरीदाबाद में अगले सत्र से सरकारी स्कूलों में फ्रेंच के साथ-साथ जापानी, चीनी, कोरियन और जर्मन भाषाएं भी पढ़ाई जाएंगी। एफएलएन के जिला समन्वयक डा. विक्रम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में आदेश मिल चुके हैं। शिक्षकों का जल्द ही चयन होना है और अगले सत्र से फ्रेंच भाषा मॉडल संस्कृति स्कूलों में शुरू करने की तैयारी है।

फ्रेंच भाषा को हरियाणा में विदेशी भाषा के तौर पर लांच किया जा रहा है और आने वाले शिक्षा सत्र से लागू किया जाएगा। विभाग ने योग्य शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं, ताकि शिक्षकों की इस महत्वपूर्ण और यूनिक प्रोजेक्ट में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।