फतेहाबाद : फतेहाबाद के जाखल पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को सिरे चढ़ गया और अध्यक्ष जगतार सिंह और उपाध्यक्ष मीनू की कुर्सी चली गई। तय समय अनुसार 3 बजे फतेहाबाद के लघु सचिवालय के कमरा नंबर 32 में पंचायत समिति के साथ सदस्य पहुंचे थे। जाखल ब्लॉक समिति के कुल 10 सदस्य हैं और 7 सदस्य पहुंचने के बाद कोरम पूरा हो गया।
इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग दलिया की अध्यक्षता में जाखल ब्लॉक समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोट डाले और साथ वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में गए। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया और पंचायत समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह और उपाध्यक्ष मीनू की कुर्सी चली गई है अब नई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन को लेकर नई तिथि प्रशासन के द्वारा निर्धारित की जाएगी।