प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल… भीड़ ने बस चालक की की पिटाई

SHARE

अंबाला: अंबाला शहर के मानव चौक पर एक प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक को छह टांके आए हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्साए लोगों ने बस चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान चालक की पत्नी भी मौजूद थी और वह लोगों को रोकने की कोशिश करती रही। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कर बस को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस उस समय कंडक्टर चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हादसे को लेकर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने कहा कि प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।