हुडा पार्क में लगा समस्याओं का अंबार

162
SHARE

भिवानी : स्थानीय हुडा पार्क में वेटरन संगठन भिवानी तथा पार्क वॉच कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की। इस दौरान पार्को की बदहाल स्थिति पर चर्चा हुई तथा भिवानी के विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन से शहर के पार्को की बदहाल स्थिति की तरफ ध्यान देने व उनके सौंदर्यकरण करवाने की मांग की गई।

    बैठक को संबोधित करते हुए वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए सैर सबसे अच्छा साधन माना जाता है। जिसके लिए नागरिक पार्को का रूख करते है। लेकिन भिवानी के पार्क इन दिनों खुद बीमार स्थित में है, जिनकी सूध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा भिवानी के विभिन्न पार्को की स्थिति बदहाल है, जहां सुविधाओं के नाम पर केवल समस्याओं का अंबार है। उन्होंने कहा कि बात करें स्थानीय हुडा पार्क की तो यहां पर सैर करना तो दूर यहां पर कुछ क्षणों के लिए बैठना भी बीमारी को न्यौता देना है। क्योंकि यहां पर जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, टॉयलेट की सफाई व्यवस्था का कोई नाम नहीं है, बच्चों के खेलने के झूले व बैंच भी टूटे पड़े है, रात के समय लाईटों की कोई व्यवस्था नहीं है, पार्क की रैलिंग टूटी हुई है जिसके कारण पशु भी अंदर आते है। यही नहीं हुडा पार्क के फव्वारे पिछले करीबन 10 वर्षो से बंद पड़े है, जबकि हर वर्ष इनका टैंडर निकलता है। पार्क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए है, बरसात के दौरान जहां पर तालाब जैसा मंजर नजर आता है। पेड़-पौधें सूखे पड़े है। उन्होंने कहा कि शाम होते ही पार्क के पीछे शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
जिला प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा जा चुका है। लेकिन भिवानी के विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन कोई सूध नहीं ले रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क की मेंटनेंस के लिए हर वर्ष जारी की जाने वाली ग्रांट जनप्रतिनिधियों द्वारा डकारी जा रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में फैसला लिया गया कि है रविवार को एसोसिएशन की बैठक आयोजित होगी तथा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके बाद भी यदि जनप्रतिनिधि व प्रशासन नहीं चेता वे से मजबूर संघर्ष करने पर बाध्य होंगे।
इस अवसर पर संजय शर्मा, ललित शर्मा, डा. मान सिंह, श्वेता मित्तल, मुकेश बंसल, पूर्व बैंक मैनेजर विजय श्योराण, भगवान सिंह कटारिया, भूप सिंह, कुलदीप, पूर्व एसडीओ जगदीश सिवाच, पूर्व सैनिक एयरफोस सोमनाथ रहेजा, धीरज कुमार, ऋषि गोपाल, रामचंद श्योकंद, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal