हिसार में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मामूली विवाद में 3-4 युवकों ने किया हमला

SHARE

हिसार  : हिसार शहर में शुक्रवार देर रात गाड़ी को साइड न देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। तीन युवकों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना संत नगर के पास हुई, जो पूरी वारदात पास से लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घायल की पहचान अमन (35) निवासी शांति नगर, कुंजलाल गार्डन के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में घायल अमन ने बताया कि वह 5 साल से सिरसा रोड पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 11 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे वह अपनी ब्रेजा कार में रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 3-4 युवकों से गाड़ी साइड को लेकर कहासुनी हो गई।

आरोपी गोली मारकार हुए फरार

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने कार रोककर अमन से मारपीट की और फिर अरविंद उर्फ करंट निवासी ठंडी सड़क ने अपने साथी छोटू को पिस्तौल लाने को कहा। छोटू ने गोली चलाई, जो अमन के सीने में जा लगी। इसके बाद आरोपी अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की दिशा में फरार हो गए।

घायल अवस्था में खुद पहुंचे अस्पताल

इसके बाद गंभीर रूप से घायल अमन ने खुद गाड़ी चलाकर कैंप चौक स्थित खालसा अस्पताल पहुंचकर जान बचाई। पुलिस ने अरविंद, मनीष उर्फ भोला और छोटू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।