भिवानी।
नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को भिवानी में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के हांसी चौक को जाम किया। प्रशासन पर दबाव बनाने व अपनी मांगे पूरी करने के लिए ज्ञापन सौपा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही।
भिवानी में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के नेता वरुण बजरंगी, संजय परमार, ललित आदि ने बताया कि मेवात में हिंदुओं द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर पथराव हुआ गोली चली और गाड़ियां जलाई गई और प्रशासन ने किसी प्रकार का भी कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले में भिवानी के लोग भी घायल हुए हैं और एक के पैर में गोली भी लगी है।
उन्होंने सरकार से व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरकार घायलों को 20 लाख का मुआवजा दें व मृतकों को 5 करोड़ का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाएं। साथ ही कहा कि अगर इस मामले में सरकार है कोई ठोस एक्शन नहीं लेती है तो बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर ईट का जवाब पत्थर से देंगे।
भिवानी के एएसपी डॉ मयंक ने कहा कि भिवानी में कानून व्यवस्था नए बिगड़े इसको लेकर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं और सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार का कोई भड़काऊ भाषण ना आए इसको लेकर पुलिस नजर जमाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने आम गरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि इस मामले में प्रशासन का सहयोग करें और किसी प्रकार से पैनिक ना हो।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal