विद्यार्थियों का परिणाम जल्द दुरूस्त नहीं किया गया तो प्रदर्शन करेंगे तेज : सेठी धनाना

75
SHARE

भिवानी :

विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली के चलते भिवानी का चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रदेश भर में चर्चित रहा है। यही नहीं विद्यार्थी बार-बार धरने-प्रदर्शन के माध्यम से सीबीएलयू को उसकी लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली से अवगत भी करवाते है, लेकिन इसके बावजूद भी सीबीएलयू प्रशासन अपनी गलती सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला  एक बार फिर सामने आया, जहां सीबीएलयू के अंतर्गत आने वाले स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय व वैश्य महाविद्यालय द्वारा एमएससी फिजिक्स के द्वितीय सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करते हुए कई विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण दिखा दिया गया।

जिसके विरोध में शुक्रवार को स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय व वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने र्छात्र नेता सेठी धनाना के नेतृत्व में रोष जताया तथा सीबीएलयू में पहुंचे तथा सीबीएलयू के वीसी को मांगपत्र सौंपते हुए मांग की कि उनके परीक्षा परिणाम को दुरूस्त किए जाने की मांग उठाई, ताकि मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ को रोका जा सकें।

इस मौके पर छात्र नेता सेठी धनाना ने कहा कि विद्यार्थियों ने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी थी, लेकिन सीबीएलयू ने लापरवाही पूर्ण कार्य करते हुए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया, जिसे देख विद्यार्थियों के हाथ सिर्फ निराशा लगी है। क्योंकि परीक्षा परिणाम में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी है, जिसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन को चाहिए कि वे विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने की दिशा में कार्य करे, लेकिन सीबीएलयू इसके उल्ट कार्य करते हुए विद्यार्थियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को दुरूस्त नहीं किया गया तो वे विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी सीबीएलयू प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अखिलेश सांगवान,  इशा, मुस्कान वालिया, नेहा तंवर, काजल, प्रीति, निधि, रीतू भाटिया, ममता, रीतू अजमेरिया, रीतू गोयत, खुशबू, काजल, विवेक, अंकित, मोहित, दिनेश बेली, जयभगवान, मोहित, ममता, विवेक, अमन, निकिता, ज्योतसना, नवीन, रीशू, अमित, अरविंद, मधु, लक्षदीप सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal