देश में लगातार भारी बारिश की वजह से कई राज्यों की स्थिति काफी गंभीर है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से स्थिति नाजुक बनी हुई है. पंजाब के सभी 23 जिलों में 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. राज्य की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से किसानों को लेकर विशेष राहत पैकेज का ऐलान करने की अपील की है.