पंजाब आपदा प्रभावित घोषित, 23 जिलों के 1400 गांव बाढ़ प्रभावित, राहुल गांधी बोले- तत्काल विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें PM मोदी

SHARE

देश में लगातार भारी बारिश की वजह से कई राज्यों की स्थिति काफी गंभीर है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से स्थिति नाजुक बनी हुई है. पंजाब के सभी 23 जिलों में 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. राज्य की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से किसानों को लेकर विशेष राहत पैकेज का ऐलान करने की अपील की है.

सभी किसानों को मिले विशेष राहत पैकेज: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, ‘मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की तरफ से की जाने वाली मदद बहुत जरूरी है. हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए, विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तुरंत ऐलान की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाए.

यहां देखें वीडियो:

पंजाब में बाढ़ से हालात गंभीर

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य के अधिकतर जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस भयानक बाढ़ की वजह से कई लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य में बाढ़ की वजह से अब तक तीस लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन और सेना राहत कार्य में जुटी है.

पंजाब सीएम भगवंत मान ने हाल ही में राज्य की स्थिति देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 6 हजार करोड़ रुपये की आपातकालीन सहायता की मांग की है. पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करने का संकल्प लिया है. पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का प्रयास कर रही है.