हरियाणा में पंजाब की युवती से गैंगरेप, नग्न हालत में भागी

308
SHARE
हिसार।
हरियाणा में पंजाब की युवती को मानसा जाने के लिए अनजान युवकों से कार से लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई। कार सवार 28 साल की युवती को मानसा ले जाने के बजाय हिसार के आदमपुर में किन्नुओं के आग में ले गए। जहां 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई। फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वह नग्न हालत में ही वहां से किसी तरह भाग निकली।
पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती फतेहाबाद के रतिया में बुआ के पास रहती है। वह मानसा में बहन से मिलने के लिए जा रही थी। इस बारे में उसने मानसा पुलिस के पास जाकर शिकायत की। मानसा पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की।
जिसे हिसार की आदमपुर पुलिस को भेज दिया गया। यहां पुलिस ने रेप करने वाले 4 आरोपियों सागर, शेर सिंह, सलीम खान और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आज युवती की मेडिकल जांच कराएगी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पंजाब के मानसा जिले के बरेटा थाने में पुलिस को दिए बयान में मानसा जिले की 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2-3 महीने से रतिया में अपनी बुआ के पास रह रही है। 28 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए रतिया बस स्टैंड पर मानसा जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी।
उसी समय एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे युवकों ने शीशा नीचे कर उससे मानसा जाने का रास्ता पूछा। उसने रास्ता बताया और जब वे जाने लगे तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। जब उसने बताया कि वह अपनी बहन के पास मानसा जा रही है तो उन्होंने उसे यह कहकर कार में बैठा लिया कि वे उसे वहीं छोड़ देंगे।
वह हिचक रही थी तो उन्होंने दबाव डालकर कार में बिठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कार में 4 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने सीट एडजस्ट करने के बहाने उसे बीच में बैठा लिया। इसके बाद उसे मानसा की जगह किसी दूसरे रास्ते पर ले जाने लगे।
लड़की ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसे बंधक बनाकर आदमपुर ले गए और सागर व उसके साथियों ने उसे घर के एक कमरे में बंद करके उसके साथ रेप किया। वह चिल्लाती रह गई। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। रेप करने के कारण वह बेहोश हो गई।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal