पंजाब में 24 घंटे के अंदर ऑक्‍सीजन सपोर्ट वाले मरीज 264 प्रतिशत बढ़े, देशभर में आए डेढ़ लाख से ज्‍यादा केस

64
SHARE

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के डेढ़ लाख मामले सामने आए हैं। वहीं पंजाब में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ने की खबर है। पंजाब में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि के साथ-साथ पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले रोगियों की संख्या में 264 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 226 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार को ये संख्या 62 थी। 1 जनवरी को केवल 23 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।इस बीच, लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या शनिवार को 55 हो गई, जो 175% की वृद्धि है। इसी अवधि में वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 6 से 11 हो गई। एक जनवरी को कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं था और केवल आठ मरीज लेवल 3 सपोर्ट पर थे। राज्य की सकारात्मकता दर शनिवार को 14.64 प्रतिशत रही। वहीं एक जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 2.02 प्रतिशत थी। वहीं अगर देश की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसे लगाकर सक्रिय मामलों की संख्या 5,90,611 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 327 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो गई है। पॉजिटिविटी रेट भी 10.21 प्रतिशत हो गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal