घरौंडा। आज के दौर में भी ईमानदारी जिंदा है, यह एक बुजुर्ग महिला ने साबित कर दिया। अराईपुरा रोड स्थित अरोड़ा स्वीट्स के पास महिला को सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। महिला ने पहले आसपास के लोगों से पर्स के मालिक के बारे में पूछा, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप के खोया-पाया ग्रुप पर पर्स की सूचना साझा की। कुछ ही समय में पर्स के मलिक ने महिला से संपर्क किया और अपना खोया हुआ पर्स प्राप्त किया। पर्स में दस्तावेज और नकदी मौजूद थी। उन्होंने महिला का आभार व्यक्त किया और उनकी इमानदारी की सराहना की।
















