सिलेबस से बाहर आए प्रश्नों की होगी जांच, पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

0
SHARE

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में अब तक कुल 97 मामले नकल के पकड़े गए हैं। नकल रहित परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त ऑब्जर्वर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। 10वीं कक्षा के गणित विषय के प्रश्र पत्र सिलेबस से बाहर से आने की शिकायतों पर कमेटी बनाकर यह निर्णय लिया जाएगा कि 10वीं गणित विषय के विद्यार्थियों को कितने ग्रेस मार्क्स दिए जाऐं। यह बात बोर्ड़ सचिव अजय चोपड़ा ने भिवानी शिक्षा बोर्ड परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

बोर्ड़ सैक्रेटरी ने बताया कि नकल रहित परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड़ क्यूआर का प्रयोग कर रहा है। उसी के चलते पुन्हाना, पलवल व झज्जर के सैंटर पर क्यूआर कोड़ को डिकोड करके ही इस बात का पता लगाया है कि किस छात्र ने प्रश्र पत्र को आउट किया है। जिसके चलते ना केवल छात्रों, बल्कि परीक्षा केंद्रों में तैनात अध्यापकों तथा परीक्षा के बाहर विद्यार्थियों की सहायता कर रहे लोगों पर भी मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिन परीक्षा केंद्रों से प्रश्र पत्र आऊट हुआ था, उन परीक्षा केंद्रों पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

नकल के 97 मामले किए है दर्ज- बोर्ड़ सैक्रेटरी

बोर्ड़ सैक्रेटरी ने बताया कि अब तक 97 मामले नकल के दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड़ ने निर्णय लिया है कि ऑब्जर्वर की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों, जिनकी खिड़कियों में जालियां नहीं लगी, उन्हें भी लगाए जाने के आदेश बोर्ड द्वारा स्कूलों को दिए गए हैं, ताकि प्रश्र पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर ना जा सकें। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाने को लेकर भी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखे गए हैं।