बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेरे लोकसभा क्षेत्र में गए थे तो मेरा दावा बनता है कि उनके यात्रा पर कुछ बोलूं. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल ने कहा कि मैंने एटम बम फोड़ा है, अब हाइड्रोजन बम फोड़ा. मगर कर्नाटक का उनका एटम बम तो फुस हो गया. वो दिवाली का पटाका भी नहीं निकला.
तेजस्वी यादव नंबर दो के खिलाड़ी हो गए
रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि जीप में राहुल ही आगे बाकी सब पीछे बैठते हैं. तेजस्वी यादव नंबर दो के खिलाड़ी हो गए. 2024 के चुनाव में इन्होंने गलत नाराटिव फैलाया था कि बीजेपी अब आएगी तो संविधान बदल देगी. इसका फायदा इन्हें यूपी और महाराष्ट्र में हो गया. तब हमने तो कुछ नहीं कहा. लेकिन देश की जनता ने इनके झूठ को तुरंत विधानसभा चुनाव में सिखा दिया.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली का चुनाव इसका उदाहरण है. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तान के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. देश के मतदाताओं से आह्वान करता हूं कि इनको सिख देना जरूरी है. ये फिर चुनाव हारेंगे.
बिहार में यात्रा का पर्पस बूथ कैप्चरिंग
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब ईवीएम नहीं था तो बूथ कूट और बिहार में हत्या आपको याद होगा. आज वो व्यवस्था खत्म है. इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद है. ये बूथ कैप्चर नहीं कर पा रहे हैं, उसका दर्द इनके मन में है. बिहार में यात्रा का पर्पस इनका यही है कि ये बूथ कैप्चर को बहाल करो और घुसपैठियों को वोट देने दो.
अब तक 107 बार PM मोदी गाली दी गई
प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो जानकारी दी है उसके हिसाब से 21 लाख मृत पाए गए, 7 लाख का दो जगह वोट, 35 लाख लोग अपने जगह पर नहीं पाए गए. क्या मृत का नाम नहीं काटना चाहिए, जिनका दो जगह वोट है, उनको नहीं करना चाहिए. जो लोग अब उपलब्ध नहीं है क्या उनका वोट कटना गलत है? बीजेपी नेता ने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और लोकतंत्र में बड़ी बात होती है कि मां का सम्मान किया करो. अब तक 107 बार प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी गई. लेकिन अब उनकी मां, जो गरीबी में परिवार पाल इतना सब किया उनको गाली गलौच. राहुल गांधी ने एक बार भी नहीं कहा कि ये हमारा कार्यकर्ता नहीं है. ये गलती किया है.
राहुल जी बेल पर हैं, ट्रायल चल रहा है
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आप स्टालिन को ले जाकर बिहार में कैंपेन करवा रहे हैं. तेजस्वी बाबू आपने सामने की सीट छोड़ दिया फ्रंट पर नहीं बैठेंगे. राहुल जी आप बेल पर हैं न! तेजस्वी जी आप जेल पर है न! ट्रायल चल रहा है अभी भी. फिर भी ईमानदारी की बात आप कर रहे हैं शर्म नहीं आती. राहुल गांधी कितनी बार कहेंगे कि मोदी जी सर नहीं उठा पाएंगे. चेहरा नहीं दिखा पाएंगे. एक बार मौका मिला तो गले जाकर लग गए.