हरियाणा कांग्रेस टिकट विवाद में राहुल गांधी की एंट्री

507
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट आज जारी होने के पूरे आसार हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सैलजा, रणदीप और किरण (SRK) गुट के बीच 6 सीटों पर तकरार के बाद सोनिया गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सब कमेटी बनाई थी। सब कमेटी ने दिल्ली में मंथन के बाद फाइनल रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी है।

हालांकि, रिपोर्ट में 3 सीटें ऐसी भी हैं, जिस पर 2 दावेदार हैं। इसके बाद अब सीटों को लेकर फाइनल फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। इसको लेकर मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की वर्चुअली मीटिंग बुलाई गई है। इसकी वजह यह है कि अधिकांश नेता दिल्ली से बाहर हैं। संभावना है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी भी जुड़कर अपनी राय देंगे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर नई दिल्ली में हुई मीटिंग में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान मौजूद रहे। इस कमेटी की सदस्य कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। बताया जाता है कि सलमान खुर्शीद ने सैलजा और रणदीप से अलग-अलग बात कर टिकटों को लेकर उनकी राय जानी।

2 से लेकर 3 सीटों पर ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और SRK गुट में सहमति बन पाई थी, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने इस सब कमेटी का गठन किया था।

हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर अब तक हुए मंथन में 6 सीटों पर नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। तीन सीटें ऐसी हैं, जिन पर पेंच फंसा हुआ है। इनमें हिसार, करनाल और गुरुग्राम लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सैलजा, रणदीप व किरण चौधरी (SRK) गुट अपने-अपने मजबूत प्रत्याशियों के लिए पैरवी कर रहे हैं।

कुमारी सैलजा सूबे की 2 और लोकसभा सीटों अंबाला और हिसार पर अपना प्रभाव बरकार रखना चाहती हैं। वहीं हुड्डा भी लोकसभा की 5 सीट गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और करनाल में अपने प्रत्याशियों को लेकर अड़े हुए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal