नशे के खिलाफ सिम्भा डॉग के साथ बवानीखेड़ा में छापेमारी

143
SHARE

भिवानी।

 हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन एवं नितिका गहलोत, आई. पी. एस के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षित डॉग सिम्भा के साथ बवानीखेड़ा वार्ड नम्बर 7 थाना बवानीखेड़ा, जिला भिवानी एरिया को चेक किया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नशें के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान इंस्पेक्टर वीरेंदर सिंह के नेतृत्व में समस्त हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम भिवानी वा प्रशिक्षित डॉग सिम्भा को साथ लेकर शक के तौर पर नशा तस्करों के घर रैड की गई जो कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओ. पी. सिंह,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुसार हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हालात में बर्दास्त नही किया जाएगा। इसके अतरिक्त इंचार्ज यूनिट द्वारा आम जन से भी अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कही भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नम्बर 9050891508 पर सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal