उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54310 हिसार–दिल्ली सवारी ट्रेन 24 दिसंबर को हिसार से अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन हिसार–भिवानी–रेवाड़ी मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग में ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाडली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
लिंक रैक की देरी के कारण डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई भिवानी–प्रयागराज
गाड़ी संख्या 14118 भिवानी–प्रयागराज ट्रेन रविवार को भिवानी से अपने निर्धारित समय 19:35 बजे के स्थान पर 1 घंटे 25 मिनट की देरी से 21:00 बजे रवाना हुई। ट्रेन के देर से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा जिससे ठंड में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।