रेलवे वेंडर की बेहरमी से हत्या, 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

SHARE

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कसौला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रेलवे वेंडर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव बोलनी निवासी मृतक योगेश अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने योगेश के चेहरे और सिर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ होकर योगेश मौके पर ही गिर पड़ा।

इकलौता बेटा था मृतक

सूचना मिलते ही योगेश का ताऊ मौके पर पहुंचा और उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक योगेश परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी शादी करीब 4 साल पहले हुई थी और उसकी 3 साल की बेटी है। परिजनों का आरोप है कि गांव के 2 युवकों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जां कर रही है।