गोहाना : गोहाना में आज सुबह सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने आज के दिन पहले ही बारिश की संभावना जताई हुई थी। गोहाना में गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, गोहाना की अनाज मंडियों में गेहूं अब तक उठान नहीं होने लाखों क्विंटल गेहूं खुले आसमान में पड़ा होने के कारण बारिश में भीग गया है।
गोहाना के आढ़तियों ने कहा कि बारिश से गेहूं भीग गया है। इसमें न किसान की कमी है और न आढ़ती की। यह सरकार की कमी है जो उठान धीमी गति से कर रहे है। उठान नहीं होने से मंडियों में रखा गेहूं पड़ा हुआ है। अभी बारिश आने से वह भीग गया है। किसान हमारे पास पेमेंट के लिए आते है वे कहते है बच्चों की स्कूल की फीस देनी है। कपड़े वाले के देने अन्य खर्चे बता रहे हैं जबकि आढ़ती कहां से पैसे लेकर आए, जब तक गेहूं गोदाम तक नहीं पहुंच जाता
आढ़तियों ने कहा कि किसान की पेमेंट नहीं आती है। इसमें आढ़ती पर मार पड़ रही है। नमी बता कर वापिस भेज दिया जाता। वहीं, नमी के नाम पर कटौती कर पैसे काट लिए जाते है यह भरपाई आढ़ती से वसूल की जा रही है। किसान ने तो अपना गेहूं बेच दिया, मगर उसमें बारिश से गेहूं भीग गया तो उसका और आढ़ती का क्या कसूर है। ठेकेदार उठान के नाम पर पैसे मांगते है अब गेहूं भीगने से आढ़तियों को काफी नुकशान होगा।