हरियाणा में 2 दिन बारिश:रात से बदलेगा मौसम

19
SHARE

हिसार।

हरियाणा में आज दोपहर 12 बजे तक घनी धुंध रही। इसके बाद धुंध छंटनी शुरू हुई। कई जगह धूप निकल आई है। हालांकि पानीपत, करनाल, पंचकूला, रोहतक और शाहबाद में अभी भी धुंध छाई हुई है।

इससे पहले सुबह करनाल, पानीपत, हिसार के बालसमंद, रोहतक के कलानौर और रेवाड़ी में धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो रही। जबकि बाकी जगह विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक रही।

धुंध का असर ट्रेनों पर पड़ा। अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। धुंध के कारण ड्राइविंग रिस्की हो रखी है। धीमी रफ्तार में लाइटें-डिप्पर जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं।

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज रात से ही मौसम बदलेगा। जिसके बाद बादल छाएंगे और धुंध कम हो जाएगी। कल और परसों यानी 11-12 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं। वहीं 6 शहरों महेंद्रगढ़, हिसार, नारनौल, करनाल, सिरसा और पानीपत में पारा 5 डिग्री से कम रहा।