अंबाला में बारिश का कहर, मकान की छत गिरी, महिला और 2 बच्चे मलबे में दबे

SHARE

अंबाला के बिहटा गांव में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान की छत ढह गई, जिससे एक महिला और उसके दो बच्चे मलबे में दब गए। हादसे के समय परिवार कमरे में बैठा हुआ था, तभी अचानक छत का गाटर टूट गया और छत गिर गई।

ग्रामीणों ने शोर सुनकर तुरंत मलबा हटाया और 35 वर्षीय महिला सुखविंद्र कौर, उसकी आठ वर्षीय बेटी अमनीत और चार वर्षीय बेटे समरीक को बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कैंट स्थित नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

गांव के नंबरदार परमार ने बताया कि छत गिरने से न केवल परिवार के सदस्य घायल हुए, बल्कि घर का काफी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल बारिश से बचाव के लिए घर पर तिरपाल डाल दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।