भिवानी: हरियाणा में बारिश अब जानलेवा रूप ले चुकी है. एक तरफ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मकान की छत गिरने से दो की मौत और 4 लोग घायल हो गए. दूसरी तरफ भिवानी के कलिंगा गांव में मकान की दीवार सो रहे 6 लोगों पर गिर गई. जिसके बाद मकान भी भरभरा कर गिर गया. इस घटना में मकान में सो रहे 6 लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
भिवानी में मकान गिराने से तीन की मौत:
घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई में दाखिल करवा गया है. इस घटना में 47 वर्षीय ओमपाल, 42 वर्षीय पत्नी अनिता और उनके 5 साल के बेटे ध्रुव घायल हैं. जबकि ओमपाल की तीनों बेटियों (अंशिका 15 साल, दिशा 9 साल और भारती 7 साल) की मौत हो गई.
किराये के मकान में रहता था परिवार:
मौके पर पहुंचे तहसीलदार जयबीर ने बताया कि “ओमपाल अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण नाम के शख्स के मकान में 4 वर्षों से किराये पर रह रहा था. वो मजदूरी का काम करता है. उसका खुद का मकान गांव के बीच में जर्जर अवस्था में है. जो रहने लायक नहीं है. इसी के चलते वो किराये के मकान में रह रहा था.”
पीएम आवास योजना के तहत बन रहा था ओमपाल का मकान:
तहसीलदार ने बताया कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के बाद ओमपाल को मकान बनाने के लिए इस योजना में भी शामिल किया गया था. उसका मकान बनना अभी बाकी था. कलिंगा गांव में पिछले तीन दिनों से बरसात हो रही है. जिसके चलते गांव के चारों तरफ पानी भरा हुआ है. जिसके चलते ये घटना हुई है.”