राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी खाटूश्यामजी पहुंचीं, विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लगाई फटकार

SHARE

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार (26 अक्टूबर) को सीकर जिले के खाटूश्यामजी पहुंची. जहां उन्होंने लखदातारी बाबा श्याम के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 52 बीघा में विकसित हो रही पार्किंग और आसपास के विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कार्य की धीमी गति और अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब तक हुए कार्यों का कोई स्पष्ट प्रभाव दिखाई नहीं देता है.

उपमुख्यमंत्री को साफ कहा कि इस स्तर का कार्य स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्य ऐसे हों जो श्रद्धालुओं की सुविधा को केंद्र में रखकर किए जाएं. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर इस प्रोजेक्ट को पुष्कर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाए तो खाटूश्यामजी का धार्मिक स्वरूप और भी भव्य रूप में निखर सकता है.

‘बजट का इस्तेमाल व्यवस्थाओं के लिए हो’

इस मौके पर एडीएम रतन स्वामी, एसडीएम मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, उपनिदेशक पर्यटन विभाग सीकर अनु शर्मा, डिप्टी संजय बोथरा, थानाप्रभारी पवन चौबे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बजट का सदुपयोग खाटूश्यामजी की आंतरिक व्यवस्थाओं में हो, जिससे श्रद्धालुओं को वास्तविक लाभ मिले.

28 अक्टूबर को जयपुर में बैठक

उप मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि खाटूश्यामजी जैसे विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने PWD मोड़ पर बन रहे कथा पंडाल को रोकने के निर्देश दिए और कहा कि प्राथमिकता मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुष्कर का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर खाटू धाम का भी समग्र विकास किया जाएगा.

समस्याएं और समाधान के साथ उपस्थित रहने के निर्देश

वहीं बीजेपी नेता गजानंद कुमावत ने भी सुझाव दिया कि मंदिर के अंदरूनी ढांचे और सुविधाओं को उन्नत किया जाए. उन्होंने कहा कि र यहां रिंग रोड एवं उप जिला अस्पताल भवन की आवश्यकता है. इस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तत्काल आदेश देते हुए अधिकारियों, मंदिर प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों को 28 अक्टूबर को जयपुर में होने वाली बैठक में पूरी प्लानिंग, समस्याएं और समाधान के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दिखावा नहीं, विकास दिखना चाहिए.

अतिक्रमण और मास्टर प्लान पर भी चर्चा

दिया कुमारी ने मंदिर निकास मार्गों की संकरी स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि अधिकारी सामूहिक निर्णय लेकर अतिक्रमण का समाधान निकालें. उन्होंने कहा कि जहां अतिक्रमण है, वहां लोगों को यह समझाना होगा कि यह कदम जनसुविधा के हित में है. उप मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान में मंदिर माफी की जमीन को लेकर चल रहे विरोध पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

श्याम दर्शन कर मांगी प्रदेश की खुशहाली

दिया कुमारी ने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर चांदी का निशान भेंट किया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, सुरेंद्र सिंह राजपुरा, जितेंद्र सिंह कारंगा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, मंदिर व्यवस्थापक संतोष शर्मा, विकास शर्मा, रोहित शर्मा और राजेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.