राजस्थान के बारां शहर के मेलखेड़ी रोड पर एक बोलेरो ने पांच लोगों को टक्कर मार दी. लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. इस हादसे में मामूली घायल एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है. घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चालक कई लोगों को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है.
घटना मेलखेड़ी रोड बाईपास पर हुई. पेट्रोल पंप के सामने स्थित घुमाव दार रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू हो गई, और कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारती हुई चली गई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. बारां कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो को जब्त कर लिया है. घायलों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
क्या बोले घायल युवती के पिता?
इस घटना में घायल युवती के पिता ने कहा कि मैं बच्ची को दवा दिलाकर वापस गांव जा रहा था. रास्ते में मेरी बाइक की चैन खराब हो गई. मैं एक मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक करा रहा था. तबअचानक से एक बोलेरो गाड़ी आई और हमें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने जब्त की गाड़ी
कोतवाली थाना सीआई योगेश चौहान ने बताया कि मेलखेड़ी रोड़ पर हुआ घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को टक्कर मारी है. हमने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है.