गुड़गांव: साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई बारिश का पानी अब तक पूरी तरह से नहीं निकला है। राजीव चौक अंडरपास में 3 दिन पहले आई बरसात के दौरान पानी भर गया था जिसकी निकासी अभी तक नहीं हुई है। अंडरपास में भरे पानी को निकालने की बजाय प्रशासन ने आवाजाही के लिए इसे बंद कर दिया। अंडरपास में भरे पानी में बच्चे तैराकी करते नजर आए। वहीं इस पानी मे महिलाएं भी कपड़े धोते नज़र आई।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले शहर में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे पूरा शहर दरिया में तब्दील हो गया था। आनन फानन में प्रशासन ने मुख्य रास्तों से पानी तो निकाल दिया, लेकिन कई स्थानों से पानी नहीं निकाला गया। इनमे से एक स्थान राजीव चौक अंडरपास भी है। यह अंडरपास बारिश के पानी सर लबालब भरा हुआ है। इसमें भले ही प्रशासन ने कोई सुध न ली हो, लेकिन बच्चो ने इसे अपने मनोरंजन का अड्डा बना लिया। इस पानी मे बच्चे तैराकी करते नजर आए।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पानी पूरी तरह सर भरा हुआ है। बच्चे इस पानी मे अंडरपास की दीवार से, सीढ़ियों से चढ़कर छलांग लगा कर तैराकी कर रहे हैं। आपको बता दें कि राजीव चौक पर बना यह अंडरपास शुरू से ही जलभराव को लेकर विवादों में रहा है। हर बार मानसून में बारिश के दौरान यह पानी से भर जाता है, जबकि अधिकारी इन अंडरपास में मोटर लगे होने का दावा करते हैं जो पानी आते ही शुरू हो जाती है। लेकिन यह मोटर कब चलती है किसी को इसका अंदाज़ा तक नही है। वहीं प्रशासनिक लापरवाही के कारण पहले इस अंडरपास में भरे पानी मे एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जिला उपायुक्त ने RWA के साथ बैठक कर जल संरक्षण ओर संचयन के लिए कदम उठाने की बात कही थी। शायद यही कारण है कि अधिकारी अंडरपास में ही जल संचयन करने में जुट गए। अब देखना यह होगा कि कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारियों की नींद कब तक खुलती है।