राजकुमार तोमर बने इस्पात कंज्यूमर फोरम उत्तर प्रदेश के निदेशक

SHARE

नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025 : भारतीय विधि संस्थान ( इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट)में आज मीडिया की मौजूदगी में इस्पात उपभोक्ता मंच की नई टीम का परिचय करवाया गया। इस मौके पर इस्पात उपभोक्ता मंच की अध्यक्षा सुश्री निवेदिता शर्मा जी के नेतृत्व में नई टीम को सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में विधि विभाग एवं इस्पात संस्थानो के अन्य अधिकारी भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर फोरम की अध्यक्षा सुश्री निवेदिता शर्मा जी को विजय भारद्वाज गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।तथा वहीं फोरम के समन्वयक डॉ. संतोष राय जी का सम्मान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजय भारद्वाज ने किया।फोरम की अध्यक्षा सुश्री निवेदिता शर्मा ने अलीगढ़ से भाजपा नेता श्री राज कुमार तोमर को उत्तर प्रदेश इकाई के निदेशक का नियुक्ति पत्र देकर उन्हें नियुक्त किया गया । इस दौरान श्री राज कुमार तोमर जी ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रत्येक राज्यों से आवेदन लिए जाएंगे।जिससे कि राज्यों में फोरम का काम सुचारू रूप से चल सके। इस्पात उपभोक्ता मंच के प्रमुख समन्वयक डॉक्टर संतोष राय ने उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त निदेशक श्री राज कुमार तोमर जी को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।और इसके अलावा इस्पात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री मनोज कुमार का भी अभिनंदन किया गया।इस्पात उपभोक्ता मंच के प्रमुख समन्वयक डॉ संतोष राय जी ने फोरम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फोरम कैसे कार्य करता है और आगे की क्या रणनीति होगी।उन्होंने यह भी बताया की स्टील कंज्यूमर फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी निकाय और राज्य अधिकारी निकाय का कार्यकाल 3 वर्ष का होता हैं।इस्पात उपभोक्ता मंच इस्पात उपभोक्ता का एक मंच है जो इस्पात उत्पादकों के साथ उनके विवादों का समाधान करता है। स्टील कंज्यूमर फोरम इस्पात उद्योगों के लिए इस्पात एक नीति बनाता है।स्टील कंज्यूमर फोरम इस्पात उद्योगों के लिए इस्पात का मूल्यांकन रेटिंग बोर्ड का भी संचालन करता है।इसके साथ साथ कानूनी बोर्ड का भी संचालन करता है।और स्टील कंज्यूमर फोरम इस्पात उद्योग के लिए लौह एवं इस्पात के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देता है।इस कार्यक्रम में विधि विभाग से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री नीरज श्री वास्तव, श्री कौशल नारायण , और अधिवक्ता श्री सचिन राय, श्री अरविंद गुलाटी ,श्री मति पूजा राय के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।तथा वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा नेता श्री विजय भारद्वाज ने किया।