फरलो पर आए Ram Rahim ने जारी किया VIDEO, अनुयायियों से की ये अपील

0
SHARE

सिरसा: राम रहीम 21 दिन की फरलो पर आए है। आते ही उन्होंने सबसे पहले वीडियो जारी किया जिसमें  डेरा प्रमुख राम रहीम ने अनुयायियों से अपील की। उन्होंने डेरे में अनुयायियों को नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये महीना डेरा स्थापना माह के रूप में मनाया जाता है, डेरा स्थापना माह की सबको बहुत-बहुत बधाई। डेरा प्रमुख ने डेरा अनुयायियो से अपील करते हुए कहा कि सबको अपने-अपने घरों में ही रहना है और आगे जो भी डेरा प्रबंधकों की तरफ से संदेश मिले उसी के अनुसार चलना है।

बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस है। उससे पहले राम रहीम को बड़ी राहत मिली है। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस को लेकर डेरा में एक बड़े कार्यक्रम होने की संभावना है। फरलो के दौरान बाबा राम रहीम सिरसा डेरे में ही रहेंगे। पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बाबा राम रहीम की 30 दिन की पैरोल मिली थी। 13वीं बार बाबा राम रहीम को पेरोल और फरलो मिली है। बाबा राम रहीम को रोहतक जेल में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत सिरसा से लेने पहुंची थीं।