गोहाना : हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा आज गोहाना में प्रधानमंत्री मोदी की 122 वीं मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने गोहाना में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के साथ बैठ कर PM मोदी की मन की बात सुनी। PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने पत्रकारों के सेना और वीरांगनाओं को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा दिए बयानों को लेकर सवालों के जवाब जवाब दिए। भिवानी में बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान से अपना पल्ला झाड़ते हुए गंगवा ने कहा कि मुझे नहीं पता आप किस बयान को बात कर रहे हैं। हां कुछ ऐसा बोल दिया जाता है उसका भाव दूसरा निकाल लिया जाता है। हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काम किए है। बीजेपी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती मना रही है। रानी की झांसी की बात हम बात करते है।
आज मोदी की सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम की घटना को लेकर कहा था कि आतंकी और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वे सोच भी नहीं सकते है।
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी के मंत्री द्वारा बयान पर भी उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी टिप्पणी निंदनीय है। आज टिप्पणी करने का समय नहीं है, सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने का है। कुरुक्षेत्र के विधायक अशोक अरोड़ा और बीजेपी पार्षद के बीच हुई कहासुनी को लेकर भी कहा कि मुझे पूरी घटना की जानकारी नहीं है मगर किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि के लिए यह ठीक नहीं है। कोई भी है उसे सभ्य तरीके से व्यवहार करना चाहिए।