पर्चा दाखिल करने पहुंचे रणजीत चौटाला, किसानों ने दिखाए काले झंडे

184
SHARE

हिसार ।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। तीन लोकसभाओं में कोई नामांकन नहीं आया, जबकि सात लोकसभाओं में नौ प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है।

आज नॉमिनेशन का तीसरा दिन है। हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को नामांकन के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए उनको काले झंडे भी दिखाए। अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज मौजूद रहेंगे।

वहीं, कुरुक्षेत्र सीट से INLD के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला भी नॉमिनेशन करेंगे। इनके अलावा गुरुग्राम से जेजेपी उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा, सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान मौजूद रहेंगे। करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा नामांकन करेंगे।उनके साथ भूपेंद्र हुड्डा मौजूद रहेंगे।

इस बार कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित रिटर्निंग अफसर के पास जमा करवानी होगी। 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म-12 डी भरकर अपनी सहमति देते हुए नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिनों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। ऐसे में कोई भी उपरोक्त व्यक्ति मतदान से अछूता ना रहे, इसके लिए सभी बीएलओ को घर- घर जाकर फार्म 12-डी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal