रेवाड़ी : अरावली क्षेत्र को लेकर मचे विवाद के बीच गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरी अरावली में माइनिंग महज 0.9 फीसदी ही है, ऐसे में माइनिंग को लेकर मचाया जा रहा बवाल निरर्थक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी असली चिंता कुछ और है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नई डेफिनेशन के चलते कहीं दिल्ली-एनसीआर में अरावली की जमीन का दोहन न हो जाए।
आशंका जताई कि कॉलोनियों के लाइसेंस के नाम पर अरावली क्षेत्र को काट दिया जाए और खुदाई का रास्ता खुल जाए। उन्होंने कहा कि यही अरावली के लिए सबसे बड़ा खतरा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार अरावली संरक्षण को लेकर लगातार काम कर रही है और किसी भी सूरत में इसके अस्तित्व से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जैसे-जैसे विकसित होगा, वैसे-वैसे आसपास की अफरा-तफरी भी समाप्त होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द विकसित राष्ट्र बनेगा।
नए साल में रेवाड़ी को बड़ी सौगात मिलने के संकेत देते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहर को आरआरटीएस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे रैपिड मेट्रो न केवल हाईवे बल्कि शहर तक पहुंचेगी। राव तुलाराम स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि मजबूत खिलाड़ी देश की मानसिकता बदलते हैं। जीडीपी के साथ-साथ खेलों में भी भारत को अधिक से अधिक पदक जीतने होंगे। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके विचार भी जाने।

















