भिवानी: 68 लाख रुपये की लागत से बनेगा रविदास मंदिर रोड

347
SHARE

भिवानी।
शुक्रवार को विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोडक़र रविदास मंदिर रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।  उक्त रोड के निर्माण पर करीब 68 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। रोड बनने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।  निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने  कहा सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं है।

भिवानी के विकास के लिए सीएम मनोहर लाल दिल खोलकर बजट जारी कर रहे है।  जो भी उनके पास सार्वजनिक कार्य लेकर जाते है। उसको तत्काल पास करवा कर बजट जारी करवा रहे है। भिवानी का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। विकास कार्यों की गंगा बहने लगी है। शहर की अंदरूनी सडक़ों के साथ.साथ बाहरी इलाकों की सडक़ों को भी दुरुस्त व दोबारा बनवाए जाने का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। ताकि शहर की सभी सडक़ों को बेहतरीन बनाया जा सके। उन्होंने शहर व ग्रामीण इलाकों के लोगों से आहवान किया कि वे सार्वजनिक कार्य लेकर आए।

उनको प्राथमिकता के आधार पूरा करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पिछले कई दिनों से टूटा हुआ था। रोडिय़ां बिखरी हुई थी। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। रोड बनने के बाद लोग आराम से इस मार्ग से निकल  सकेंगे। इस मौके पर पार्षद हर्षदीप,कृष्णा सैनी, अशोक यादव, प्रवीन चावला, विजय सिंहमार के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे।

300 गलियों को करवाया जाएगा पक्का:भवानी प्रताप सिंह
नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की तीन सौ गलियों को पक्का करवाए जाने का लक्ष्य है। जो कि विभिन्न वार्ड व इलाकों की बनाई जानी है। अनेक गलियों के निर्माण कार्य शुरू करवाए जा चुके है। कुछ़ेक पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त गलियोंं के प्रस्ताव संबंधित वार्ड के पार्षदों ने भेजे है। जिस भी इलाके की कच्ची गली को पक्का करने की डिमांड आती है। उसी इलाके की गली को पक्का करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।  शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal