10 साल पुराने स्कूलों की मान्यता रिव्यू नहीं होगी

337
SHARE

प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रिव्यू किए जाने के फैसले पर हरियाणा सरकार यू टर्न ले लिया है। अब सूबे के 10 साल पुराने स्कूलों की मान्यता की समीक्षा सरकार नहीं करेगी। यह आदेश उन्हीं स्कूलों पर लागू होगा जो 30 अप्रैल 2023 के पहले से संचालित हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने 15 जून को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया था कि सभी निजी स्कूल, जिनकी मान्यता दस वर्ष से अधिक पुरानी है, वे समीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

फेडरेशन के प्रधान डॉ. कुलभूषण शर्मा ने 21 जून को शिक्षा मंत्री कंवरपाल से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मिले थे। इस दौरान उन्होंने 10 साल स्थायी मान्यता रिव्यू मुद्दे को उनके समक्ष रखा और इसे अव्यवहारिक बताया। अब हरियाणा सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए पत्र जारी कर इस मामले को करीब खत्म कर दिया है। पत्र जारी होने पर निजी स्कूल संचालकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal