भिवानी। चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पिछले एक साल से बंद पड़ी लिफ्टों को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। डॉ. रघुबीर शांडिल्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जैसे ही लिफ्ट का कार्य पूरा होगा इसे मरीजों के लिए चालू कर दिया जाएगा जिससे वार्डों तक जाने में लोगों को राहत मिलेगी।
दरअसल नागरिक अस्पताल में पिछले एक साल से लिफ्ट सिस्टम बंद पड़ा है। इससे मरीज और तीमारदार पांचवीं मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का सहारा ले रहे हैं। अस्पताल में लगी सभी चारों लिफ्ट बंद हैं जबकि दो को विभाग ने स्थायी रूप से अनुपयोगी घोषित कर दिया है। लिफ्ट ठप होने से खासकर बुजुर्ग मरीजों और हड्डी रोग (ऑर्थो) विभाग में आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में दाखिल मरीजों को ऊपर ले जाना स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी मुश्किल हो रहा है जबकि सीढ़ियां चढ़ते समय बुजुर्गों की सांसें फूलने लगी हैं।
भिवानी में नया मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुका है जहां केवल ओपीडी संचालित हो रही है जबकि आपात विभाग और भर्ती वार्ड अभी भी पुराने परिसर में ही चल रहे हैं। ऐसे में लिफ्ट बंद होने से मरीजों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।
नागरिक अस्पताल में लिफ्टों को शुरू करने के लिए कार्य चल रहा है। जैसे ही लिफ्ट का कार्य पूरा होगा, मरीजों के लिए चालू कर दिया जाएगा ताकि वार्डों तक जाने के लिए लोगों को राहत मिल सके।

















