हरियाणा में राहत भरी खबर 52 दिन बाद 2007 नए पॉजिटिव मिले

296
SHARE

5025 ठीक होकर घर लौटे, लेकिन 96 कोरोना से जंग हार गये

हरियाणा में कोरोना केसों के घटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 52 दिनों के बाद सबसे कम 2007 केस आए, जबकि 5025 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में नए केसों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या है। केवल हिसार जिले में 215 नए केस आए हैं, शेष जिलों में संख्या इससे कम है। रिकवरी दर बढ़कर 95.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि 44 दिनों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 25075 रह गई है, जो 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है। इसी प्रकार, एक दिन की संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत और दूसरी लहर की पॉजिटिविटी 14.95 है। कुल संक्रमण दर 8.46 फीसदी है।
मौत का आंकड़ा आठ हजार पार
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 96 रही। ऐसे में कुल मरने वालों की संख्या 8035 पहुंच गई है। गुरुग्राम 8, नूंह-फरीदाबाद-महेंद्रगढ़ 1-1, चरखी दादरी-सोनीपत-पंचकूला 2-2, हिसार 14, अंबाला-सिरसा-झज्जर 5-5, करनाल-पानीपत -रेवाड़ी-कुरुक्षेत्र 4-4, रोहतक-यमुनानगर-भिवानी 3-3, पलवल-कैथल-जींद 6-6, फतेहाबाद में 7 मरीजों की मौत हुई है।
757039 की स्क्रीनिंग, 81 पॉजिटिव
शुक्रवार को प्रदेशभर के गांवों में 757039 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 5594 के सैंपल लिए गए, जबकि 81 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक गांवों में 99098 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और इनमें से 3280 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।