किसानों को राहत: ढिगावा इफ्को ई-किसान केंद्र पर आई यूरिया

SHARE

ढिगावा मंडी। खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की खबर आई है। कस्बे के इफ्को ई किसान केंद्र पर वीरवार को यूरिया की नई खेप पहुंची, जिसमें करीब 1100 बैग यूरिया शामिल हैं।

खाद विक्रेता अमित कुमार ने बताया कि किसानों को खाद वितरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपना आधार कार्ड लेकर केंद्र पर आएं और खाद प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र पर खाद पहुंचने की जानकारी तेजी से किसानों के बीच फैली और इस कारण शुक्रवार को खाद वितरण केंद्र पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। केंद्र प्रशासन ने किसानों को बेहतर सेवा देने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि उन्हें खाद का वितरण शीघ्र किया जा सके।