आज तक हटाएं अतिक्रमण, नहीं तो कल होगा सामान जब्त और कटेगा चालान

SHARE

भिवानी। वीरवार तक सभी दुकानदारों से फुटपाथ से अतिक्रमण खाली कर देने की गुजारिश की गई है। यह भी चेताया गया कि शुक्रवार से नगर परिषद और पुलिस का संयुक्त अभियान अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा। फुटपाथ पर सामान मिला तो दुकानदार का चालान कटेगा और सामान भी जब्त होगा। अतिक्रमण तुड़वाए जाएंगे। यह निर्णय बुधवार को नगर परिषद, पुलिस की संयुक्त बैठक शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रशासन की ओर से लिया गया।

करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में शहर पुलिस थाना एसएचओ नरेंद्र कुमार, जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक संजय कुमार के अलावा नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। बैठक में शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लेते हुए

शहर पुलिस थाना में बैठक के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और शहर पुलिस थाना एसएचओ नरेंद्र कुमार सहित जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक संजय कुमार की टीम ने बाजारों में पैदल घूमकर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने कहा कि शहर की फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए खाली होनी चाहिए। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ अतिक्रमण मुक्त करना भी हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इस कार्य में शहर के सभी व्यापारियों और दुकानदारों का सहयोग भी जरूरी है।

दुकानों के आगे दस फीट तक किया हुआ है अतिक्रमण

शहर के घंटाघर, सराय चौपटा, नया बाजार, हांसी गेट क्षेत्र में दुकानों के आगे करीब दस फीट तक अतिक्रमण किया हुआ है। शहर के सरकुलर रोड की फुटपाथ ही गायब है, क्योंकि दुकानदारों ने आगे टैंट लगाकर आगे स्टॉलें सजा रखी हैं। ऐसे में शहर के अंदर पैदल चलने के लिए जगह नहीं बची है वहीं वाहन पार्किंग को लेकर भी भारी परेशानी हो रही है।

चौक चौराहों के आसपास नहीं लगेंगी रेहड़ी, 50 फीट दायरा रहेगा खाली

शहर के मुख्य चौक चौराहों के आसपास भी रेहड़ी नहीं लगाए जाने की पुलिस प्रशासन की तरफ से हिदायतें दी गई हैं। इसमें नगर परिषद अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि 50 फीट दायरे में कोई रेहड़ी न लगाई जाए क्योंकि वाहनों के बढ़ रहे दबाव की वजह से शहर के मुख्य चौक पर जाम की स्थिति बन रही है। फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं है। ऐसे में रेहड़ी से फुटपाथ पर अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए भी पहले रेहड़ी वालों को आगाह किया जा चुका है।

शहर पुलिस थाना में सभी बाजारों के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है। बैठक में वीरवार तक दुकानदारों द्वारा स्वत: फुटपाथ खाली रखने की अपील की गई है। शुक्रवार से नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीमें बाजारों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाएंगी। इस दौरान अतिक्रमण मिलने पर चालान काटे जाएंगे वहीं सामान भी जब्त होगा। जिन दुकानों के आगे स्थायी अतिक्रमण मिलेगा उसे तत्काल प्रभाव से हटवाया जाएगा।