यमुनानगर : बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम को रोकने के लिए किया गया रेस्क्यू, 4 बच्चे किए गए काबू:यमुनानगर में जिला उपायुक्त के आदेश अनुसार डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स ने आज विभिन्न जगहों पर रेड कर शहर में भी को बाल संरक्षण सदस्यों के सामने पेश किया। यह बच्चे पिछले लंबे समय से बालश्रम कर रहे थे। कोई मोटर बाइक रिपेयर की दुकान पर काम कर रहा था तो कई चाय की दुकान पर।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तरविंदर कौर ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार संयुक्त रूप से टीम ने जिले में रेस्क्यू अभियान चलाया । इस रेस्क्यू अभियान में ओपन शेल्टर टीम, लेबर डिपार्टमेंट, महिला एवं बाल विकास विभाग और इसके साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम साथ रही। महिला एवं बाल विकास अधिकारी तरविंदर कौर ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को भीख ना देकर सीख दे ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
वहीं उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य चौराहों पर विभाग द्वारा जागरूकता बोर्ड भी लगाए गए हैं जिसमें बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तीन महिलाएं जो बच्चों को लेकर बाल भिक्षावृत्ति कर रही थी तो वही 4 ऐसे बच्चे जो अलग-अलग स्थान पर बाल श्रम करते पाए गए उनको रेस्क्यू किया गया है और यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
यमुनानगर में इस रेड के बाद बालश्रम करवा रहे दुकानदारों मे हड़कंप बच गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी का कहना है कि अगर कोई भी दुकानदार या रेडी संचालक बाल श्रम करवाता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।