खुलासा: प्रेमिका ने भिवानी निवासी प्रेमी से करवाया था खुद का अपहरण

2550
SHARE

 हिसार ।

गांव किरमारा में पति के साथ मंदिर से लौट रही एक नव विवाहिता के अपहरण मामले में एक नया मोड़ आया गया है। अग्रोहा पुलिस ने 3 युवकों को गाड़ी सहित काबू किया है। महिला सलोनी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। खुलासा हुआ है कि सलोनी ने खुद ही अपना अपहरण कराया था। उसी ने गाड़ी में सवार युवकों को अपनी लोकेशन भेजी थी। पुलिस गिरफ्तार हुए तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार हिसार के गांव जांडली निवासी चरणजीत अपनी पत्नी सलोनी के साथ किरमारा शिव मंदिर से पूजा कर सिवानी बोलान की तरफ जा रहे थे। उन्होंने एक गाड़ी में लिफ्ट ली थी। आरोप था कि कार में सवार चरणजीत के साथ मारपीट की गई और उसे चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया था। कार सवार उसकी पत्नी सलोनी का अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने अब अपहरणकर्ता युवकों और इनकी गाड़ी को पकड़ कर सलोनी को बरामद कर लिया है।

पुलिस की जांच मे मुताबिक सलोनी करीब साल भर से भिवानी निवासी मोहित के संपर्क में थी। सलोनी के परिवार के लोग इस बात को लेकर नाराज चल रहे थे। आखिर में आनन -फानन में जैसे तैसे कर उन्होंने सलोनी की शादी करीब 3 महीने पहले जांडली निवासी चरणजीत के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी सलोनी अपने प्रेमी के संपर्क में थी, लगातार दोनों की बातें होती रहती थी।

भिवानी निवासी सलोनी से शादी की बात चलने पर करीब 3 महीने पहले चरणजीत परिवार के लोग सलोनी को देखने भिवानी गए हुए थे। परिवार के लोगों को सलोनी के पसंद आने पर उसी दिन शादी के रस्मो-रिवाज हाथों हाथ पूरा कर सलोनी को चट मंगनी पट ब्याह कर चरणजीत के साथ जांडली भेज दिया गया । लेकिन शादी के बाद भी वो अपने प्रेमी के संपर्क में रही थी। अग्रोहा पुलिस पूरे मामले को लेकर दोनों के परिवार के लोगों के साथ बातचीत कर रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal