भिवानी: वर्धमान ज्वेलर्स पर चोरी करने का आरोपी काबू

1108
SHARE

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिले में चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में ले जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने शहर भिवानी में एक ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी करने के मामले में एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सुभाष निवासी विकास नगर भिवानी ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उनकी वर्धमान ज्वेलर्स के नाम से घंटाघर भिवानी पर एक दुकान है जो दिनांक 10.08. 2023 को दोपहर के समय दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर सोना खरीदने के लिए आए थे। जिन्होंने दुकान पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी का बातों में लेकर ध्यान भटकाकर दुकान से करीब 240 ग्राम सोने के आभूषण चोरी करके ले गए थे। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्वयं घटनास्थल व सराफा बाजार का पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध शाखा यूनिट व पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आकलन कर व सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए गए थे।

दिनांक 22.08.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज योगेश कुमार के नेतृत्व वाले टीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक आनंद कुमार ने वर्धमान ज्वैलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में ईरानी गिरोह के सदस्य को पुराना बस स्टैंड भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सरफराज पुत्र अहमद निवासी पनियाला चंदापुर हाल रामपुर चुंगी, दून स्कूल के पास रुड़की थाना गननहर, जिला रुड़की उत्तराखंड के रूप में हुई है।

जांच इकाई के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ :-

जांच इकाई के द्वारा आरोपी ने गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए वारदात में उसकी गाड़ी का प्रयोग किया करते थे। आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी का तेल व उसका हिस्सा दिया करते थे। आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि दिनांक 10.08.2023 को गिरोह के मुख्य सदस्य वह 02 अन्य व्यक्ति के साथ जिला भिवानी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। जो आरोपियों के कहने पर सरफराज ने अपनी गाड़ी को रोहतक भिवानी रोड बाईपास पर ही खड़ी कर लिया था। इसके बाद गिरोह के तीनों सदस्य शहर भिवानी में गए थे और कुछ देर बाद आभूषण चोरी की वारदात करने के बाद वापस रोहतक भिवानी रोड बाईपास पर आ गए थे। इसके बाद सभी चारों गाड़ी में बैठकर वापस रुड़की, उत्तराखंड चले गए थे।

जांच इकाई के द्वारा आरोपी सरफराज को आज पेश माननीय न्यायालय में कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। वही अभियोग में गिरोह के सरगना वह अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों के द्वारा दबिश दिए जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal