रेवाड़ी : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ चोर रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर बड़ी-बड़ी वारदातें कर रहे हैं। ताजा घटना रेवाड़ी जिले से सामने आई है। यहां खोरी बस स्टैंड पर बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 18 दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए का सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस घटना का पता वीरवार सुबह उस समय लगा जब दुकानदारों ने दुकानों पर आना शुरू किया। वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने एक के बाद एक 18 दुकानों को अपना निशाना बनाया। इनमें हार्डवेयर की दुकान, लाइब्रेरी, साइकिल की दुकान, रेडिमेड कपड़ों की दुकान, मेडिकल स्टोर और कई अन्य दुकानें शामिल हैं। एक-दूसरे को सूचना देने के बाद सभी दुकानदार बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए।
वहां बस स्टैंड पर कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर हाथ में कटर व चोरी का अन्य सामान लेकर चोरी करते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।

















