आपसी रिश्तों की दरार बनी JJP नेता की हत्या का कारण, परिजनों ने किया बड़ा खुलासा

0
SHARE

पानीपत: पानीपत जिले में शुक्रवार को देर रात जेजेपी नेता रविन्द्र मिन्ना की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आपसी रिश्तों की दरार हत्या का कारण बनी। रिश्तों को सुधारने के लिए जेजेपी नेता की हत्या हुई। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

आपको बता दें कि सोनीपत के जागसी गांव के रविंद्र उर्फ मीना मिन्ना पानीपत के एनएफएल (नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वह शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणवीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली की शादी रणवीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

परिजनों ने किया खुलासा 

वहीं परिजनों ने बताया कि रणवीर शाम के समय रविंद्र के पड़ोसी राजवीर के घर पंचायत के लिए आया। इसी दौरान विनय भी वहां आ गया। आरोप लगाया कि रणवीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रविंद्र उर्फ मीना और विनीत भी पहुंच गए। वहां रणवीर ने सीधे रविंद्र के माथे पर गोली मार दी और एक गोली विनीत के पेट में मारी। रविंद्र की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी रणवीर फरार है।