सड़क हादसा : बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, 13 मार्च को बेटे की होनी थी शादी

166
SHARE

रोहतक सुनारिया बाईपास पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। बेटे की 13 मार्च को ही शादी होनी थी। शादी के माहौल में मां-बेटे की मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है। शिकायत में प्रियंका पुत्री अशोक निवासी गांव सीसर खास ने बताया कि वह और उसका भाई मन्दीप, माँ मौसमी व मेरा भतीजा शुभम भात नोतने के लिए गांव रोहद जिला झज्जर गए थे। 28 फरवरी को मेरा भाई मन्दीप मुझे व शुभम को मोटर साईकिल पर लेकर वापस गांव मे छोड़ने के लिए आउटर बायपास सुनारिया आया था। आउटर बायपास से हमे लेने के लिए मेरे दूसरे भाई संदीप को आना था। मंदीप ने मेरी माता मौसमी को वापस गांव रोहद से लाना था। मन्दीप हमे आउटर बायपास पर नजदीक होटल के पास छोडकर गांव रोहद वापस चला गया था। करीब 5 बजे मेरा भाई मन्दीप मेरी मां को मोटरसाइकिल पर ले आया परंतु तब तक संदीप हमे लेने के लिए नही पहुंचा था। मोटरसाइकिल पर खडे होकर हम बातचीत कर रहे थे। उस दौरान दिल्ली की तरफ से ट्रक चालक अपने वाहन को लापरवाही से चलाता हुआ आया और हमे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर मोटर साईकिल व मेरे भाई व मां व मुझे व शुभम को मारी। टक्कर लगने से मेरी मां की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने हम सभी को पीजीआई में भर्ती कराया। जहा मेरे भाई मन्दीप को मृत घोषित कर दिया और मुझे व शुभम को काफी चोटे आई। वहीं प्रियंका की भी शादी होनी थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal