यमुनानगर में रोडवेज बस और कार की टक्कर, हादसे में 5 लोग घायल

SHARE

यमुनानगर : यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज की बस से 5 दिन के भीतर दूसरा सड़क हादसा हुआ है। हादसा बिलासपुर-प्रतापनगर मार्ग पर लेदी गांव के पास हुआ है। इस सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जबकि बस में सवार 4 यात्रियों को भी चोटें आई है। जिन्हें लेदी के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इतना जबरदस्त था की टक्कर लगने के बाद कार विपरीत दिशा में मुड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आनन फ़ानन में बस के कंडक्टर ने घायल यात्रियों और कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी भी पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक को बहाल कराया।

रोडवेज के ड्राइवर ने बताया कि कार की स्पीड ज्यादा थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी कंवरपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लेदी गांव के पास एक हादसा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को बहाल कर दिया गया है। घायल महिला ने बताया कि अचानक से झटका लगा और हादसे में  मेरे सिर में चोट लगी है।