जींद। बिजनौर में बाढ़ के हालात के चलते जींद से हल्द्वानी जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। अब ये बस वाया हरिद्वार होकर हल्द्वानी जा रही हैं। जिससे सफर लंबा होने की वजह से रोडवेज ने किराया भी बढ़ा दिया है। जींद से वाया बिजनौर हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर थी औ किराया 594 रुपये लगता था।
अब वाया हरिद्वारा होकर जींद से बिजनौर तक 521 किलोमीटर दूरी बसों को तय करनी पड़ रही है। जिसके चलते रोडवेज ने 172 रुपये की बढ़ोतरी करके किराया 766 रुपये कर दिया है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि किराये में बढ़ोतरी अस्थाई तौर पर की गई है। जैसे ही बिजनौर में हालात सामान्य होते हैं, दोबारा बस अपने पुराने के रूट के हिसाब से ही चलेगी और किराया घटा दिया जाएगा।
इसी साल शुरू हुई हल्द्वानी के लिए बस सेवा
हल्द्वानी के लिए जींद से इसी साल जनवरी में रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है। सुबह 8.40 बजे जींद से बस चलती है, बिजनौर होते हुए करीब 10 घंटे में हल्द्वानी पहुंच जाती है। रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे बस हल्द्वानी से वापस जींद के लिए चलती है।
लेकिन हरिद्वार के रास्ते हल्द्वानी जाने में अब साढ़े 11 से 12 घंटे का समय लग रहा है। हल्द्वानी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए यहां काफी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं।
अस्थायी तौर पर बढ़ा है किराया
जींद बस स्टैंड डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि बिजनौर में बाढ़ के हालात के कारण जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस का रूट डायवर्ट किया गया है।
हरिद्वार के रास्ते बस भेजी जा रही है, जिससे दूरी बढ़ने के कारण किराया अस्थायी तौर पर बढ़ाया गया है। हल्द्वानी में स्थिति सामान्य होने पर बस अपने पुराने रूट के हिसाब से ही जाएगी और बढ़ा हुआ किराया वापस हो जाएगा।